पाली। राजस्थान में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर की तख्तगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित किए जाने वाले तख्यतगढ के खारसियावास एवं गोगरा-राजपुरा रोड पर दो शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कुमावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर है। तख्तगढ में ये दो आरोग्य मंदिर खुलने से कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ प्राप्त होगा।
शहरी आरोग्य आयुष्मान मंदिर खुलने से चिकित्सा सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं क्योंकि यह शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हैं। ये आरोग्य मंदिर निवारक से लेकर उपचारात्मक सेवाओं तक की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करते हैं, जिनमें मुफ्त ओपीडी, दवाएं और जांच शामिल हैं, जिससे समुदायों को व्यापक और सुलभ देखभाल मिलती है। इससे लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी बड़े अस्पतालों के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तख्तगढ़ की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसाइटी की बैठक कुमावत की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीएचसी की चिकित्सा सेवाएं और अधिक सुदढ़ करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें खासकर भवन की मरम्मत, चिकित्सा उपकरण एवं संविदाकर्मियों की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए।
बीसीएमओ डा गोविंद सिंह चूड़ावत ने बताया कि भवन की मरम्मत को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग को तकमीना बनाने के लिए पत्र भिजवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अलावा चिकित्सालय में आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए सभी ने सहमति जताई। साथ ही चिकित्सा सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्तियां करने का भी निर्णय लिया गया। इसके तहत एक असिस्टेंट रेडियोग्राफर, दो कम्पयूटर ऑपरेटर, पांच सुरक्षाकर्मी, एक निश्चेतना विशेषज्ञ (एनएचएम) सिजेरियन डिलेवरी हेतु की संविदा के आधार पर रखने का निर्णय लिया गया है।
कुमावत ने सीएचसी भवन में आयोजित समारोह के दौरान ग्राम पंचायत गलथनी के गांव अणगौर के उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। उन्होंने दुजाना एवं पावा में बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवन निर्माण की शिला पटि्टकाओं का शिला पूजन भी किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक भवन के निर्माण पर 159 लाख रुपए आएगी।



