झुंझुनूं में कंटेनर-कार की टक्कर से कार चालक की मौत

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना क्षेत्र में महनसर मोड पर सोमवार रात एक कार और कंटेनर की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि योगेन्द्र सिंह जाट (40) देर रात करीब डेढ़ बजे झुंझुनूं से चूरू अपनी कार से लौट रहे थे, तभी महनसर मोड़ के पास एक कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद कंटेनर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शव बिसाऊ के जटिया अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।