तेलंगाना के एक युवक ने यूएई में जीती 240 करोड़ रुपए की लॉटरी

हैदराबाद। तेलंगाना में खम्मम जिले के एक युवक ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 240 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती। यूएई की राजधानी अबू धाबी में कार्यरत आईटी पेशेवर बोल्ला अनिल कुमार ने पिछले महीने (18 अक्टूबर) आयोजित लॉटरी के लिए अपनी माँ की जन्मतिथि के नंबर की लॉटरी टिकट खरीदी थी।

उल्लेखनीय है कि यह लॉटरी 100 मिलियन संयुक्त अरब अमीरात दिरहम की है, जो भारतीय रूपए में लगभग 240 करोड़ रुपये के बराबर है। कुमार खम्मम जिले के वेमसूर मंडल के भीमावरम गांव के रहने वाले हैं। लॉटरी जीतने के बाद वह रातोंरात अपने गाँव में एक सेलिब्रिटी बन गए हैं।

अनिल कुमार के पिता बोल्ला माधव राव और माता भुलक्ष्मी अपने बेटे की लॉटरी जीतने की खबर सुनकर बेहद खुश हुए और ईश्वर का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह ईश्वर की कृपा है। माधव राव ने बताया कि उनके बेटे ने हैदराबाद से बी.टेक की डिग्री हासिल की है और हैदराबाद में काम करते हुए ही उसे यूएई में नौकरी मिल गई थी और वह दो साल पहले वहां गया था।

अनिल कुमार ने यूएई की स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपनी खुशी बयां नहीं कर सकता। मैं अपने परिवार को यूएई लाना चाहता हूं ताकि उनके साथ रह सकूं और अपने माता-पिता का सपना पूरा कर सकूं।