जम्मू। जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील जसरोटिया को निलंबित करने का आदेश दिया है।
जम्मू के गांधी नगर में उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के रूप में कार्यरत डीएसपी सुनील सिंह को मामले की जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।
डीएसपी जम्मू के गांधीनगर में एसडीपीओ के रूप में कार्यरत थे और बीडीओ को थप्पड़ मारने के मामले में लंबित जांच के लिए उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। सरकारी आदेश संख्या 541-गृह 2025 के अनुसार जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1956 के नियम 31(1) के तहत उनका निलंबन किया गया है।
निलंबन की अवधि के दौरान डीएसपी जसरोटिया जम्मू-कश्मीर के पुलिस मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे। यह आदेश उपराज्यपाल की स्वीकृति से जारी किया गया है।
जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के अधिकारी व बीडीओ अजहर खान पर एसडीपीओ जसरोटिया द्वारा कथित तौर पर शारीरिक हमला किया गया था। इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।



