झुंझुनूं। में युवक को कार में बिठाकर बंधक बनाकर लूटा

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को कार में छोड़ने के बहाने बंधक बनाकर फोन पे के जरिए 60 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि भीमसर गांव का शाहिद खान शनिवार शाम को अपने गांव जाने के लिए मंडावा मोड़ पर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था कि एक कार आकर उसके पास रुकी और चालक ने उसे गांव तक छोड़ने का कहकर बिठा लिया। आगे जाने पर चूरु बाईपास पर दो और युवक उसमें सवार हो गए।

पुलिस ने बताया कि पीपली चौक के पास आरोपी युवकों ने चाकू की नोंक पर शाहिद को बंधक बना लिया और उससे एक लाख रुपए की मांग की। शाहिद ने किसी तरह अपने परिचितों से 60 हजार रुपए आरोपियों के बताए फोन पे अंतरित करवाए। बाद में आरोपियों ने शाहिद का अश्लील वीडियो बना लिया।
जांच अधिकारी नरेंद्र बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की फोन पे ट्रांजैक्शन और कार के नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है।

चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली हरियाणा से बरामद

झुंझुनूं के कोतवाली थाना क्षेत्र में चार नवम्बर की रात चोरी हुए सोनालिका ट्रैक्टर-ट्रॉली को रविवार को हरियाणा से बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार नवम्बर को उम्मेद अली ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका ट्रैक्टर रात में गुढ़ा रोड पर खड़ा था जो चोरी हो गया। ट्रॉली ईंटों से भरी हुई थी। आसपास तलाश के बावजूद उसका सुराग नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने झुंझुनूं जिले के साथ-साथ सीकर, नीमकाथाना, जयपुर ग्रामीण और आसपास के जिलों में भी वाहन चोरी के नेटवर्क की जानकारी जुटाई। बाद में मुखबिर की पुख्ता सूचना पर हरियाणा के शिवाना गांव से बलवान जाट से ट्रैक्टर बरामद कर लिया। बलराम को गिरफ्तार करके झुंझुनूं लाया गया।