अजमेर। ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन के आव्हान पर रनिंग कर्मचारियों के बकाया मुद्दों पर निर्णय नहीं लिए जाने पर आज देशभर में विरोध प्रदर्शन किए गए। इसके तहत अजमेर मण्डल में अजमेर, आबूरोड, उदयपुर और मारवाड़ जंक्शन पर रनिंग स्टाफ ने विरोध प्रदर्शन किए।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के कार्यकारी जोनल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सातवें वेतन आयोग की स्वीकार्य सिफारिश के अनुसार महंगाई भत्ते के 50 प्रतिशत होने पर सभी भत्तों में 25 प्रतिशत की वृद्धि हो गई है, लेकिन रनिंग कर्मचारियों को देय किलोमीटर भत्ते की दरों में वृद्धि नहीं हुई है, इससे कर्मचारियों में असन्तोष है और रेलों के सुरक्षित संचालन के लिए रेल कर्मचारियों में असंतोष उचित नहीं है।
उन्होंने बताया कि किलोमीटर भत्ते पर आयकर की छूट, नई गाड़ियों के संचालन के लिए केडर रिव्यू, नियम विरूद्ध 10 घण्टे से अधिक लगातार ड्यूटी के विरोध में सभी रनिंग क्रू लॉबियों पर कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
यूनियन के मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि रनिंग स्टाफ में 30 प्रतिशत से अधिक रिक्तियां है, इससे कर्मचारियों में तनाव है। आज अजमेर मण्डल की अजमेर, आबूरोड, उदयपुर, मारवाड क्रू लॉबियों पर विरोध प्रदर्शन किए गए है।
प्रदर्शन को जगमाल कनालिया, गौरव सेन, सुरेन्द्र सिंह, रविन्द्र कुमार, बलदेव सिंह, नेहा गुर्जर, अरविन्द यादव, महेश चौधरी, दिनेश मेहरिया, संजीव अरोड़ा, अतुल विश्वा, विपुल सक्सेना, गौरव मेहरा ने भी संबोधित किया।




