अलवर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को अलवर जिले की रामगढ़ तहसील में कार्यालय कनिष्ठ अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम मुबारिकपुर के लाइनमैन द्वितीय दिनेश कुमार सहित दो लोगों को एक मामले में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की एसीबी चौकी भिवाडी को परिवादी ने शिकायत की कि उसके पिताजी के नाम करीब तीन वर्ष पूर्व थ्री फेस कृषि कनेक्शन की पत्रावली सहायक अभियतां जेवीवीएनएल रामगढ जिला अलवर में लगाई थी। उसका डिमाण्ड नोटिस करीब 10 महीने पूर्व इस कार्यालय द्वारा जारी करने पर राशि जमा कराई गई और कनेक्शन के तहत ट्रान्सफार्मर देने की एवज में लाइनमैन द्वितीय दिनेश कुमार एवं लाइन मैन वीरेन्द्र सिंह द्वारा छह हजार रुपए मांग की जा रही है।
इसके बाद गत 14 नवंबर को सत्यापन कराकर सोमवार काे ब्यूरो टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी दिनेश कुमार और निजी व्यक्ति राजकुमार निवासी ग्राम निवाली तहसील रामगढ को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।



