सवाईमाधोपुर में बीएलओ की तहसीलदार से मिले निर्देश के बाद ह्रदयाघात से मौत

सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के काम में लगे एक शिक्षक बीएलओ की बहरावंडा खुर्द गांव में बुधवार सुबह तहसीलदार के फोन कॉल के तुरंत बाद ह्रदयाघात से मौत हो गई।

फोन कॉल के बाद सेवती खुर्द सरकारी विद्यालय में तृतीय श्रेणी अध्यापक 34 वर्षीय हरिओम बैरवा अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर परिजनों ने तहसीलदार पर एसआईआर के काम में दबाव बनाने का आरोप लगाते बहरावंडा खुर्द चौकी में लिखित शिकायत दी, जिसे लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए परिजनों को खंडार थाने भेज दिया गया।

पिता बृजमोहन बैरवा ने अपनी शिकायत में कहा है कि तहसीलदार जयप्रकाश रोलन एसआईआर के काम को लेकर रोजाना दबाव बना रहे थे। हरिओम छह दिन से मानसिक अवसाद में था। वह घर पर किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रहा था।

उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हरिओम के पास तहसीलदार रोलन का फोन आया। पता नहीं उन्होंने बेटे से फोन पर ऐसी क्या बात कही कि अगले पांच मिनट बाद ही उसे दिल का दौरा पड़ गया और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

दूसरी तरफ तहसीलदार ने सारे आरोपों को नकारते हुए बीएलओ पर मानसिक दबाव बनाने के आरोप को निराधार बताया हैं। उनका कहना है कि बुधवार सुबह एसआईआर को लेकर उच्चाधिकारियों से जो निर्देश मिले थे, वही निर्देश बीएलओ को दिए गए थे।