मुंबई। मुंबई के गोरेगांव इलाके में एक 17 साल की लड़की ने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड के भयादोहन से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता संजय राज नाम के एक व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी। अगस्त महीने में वह उसके साथ चेन्नई चली गई थी, लेकिन परिजनों ने उसे वापस लाकर रिश्ता खत्म करने की सलाह दी। कुछ दिनों बाद आरोपी ने उसे फिर परेशान करना शुरू कर दिया और कुछ एडिट की हुई आपत्तिजनक तस्वीरें तैयार कर लीं।
उसने पीड़िता को इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। बाद में आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करते हुए पैसे भी मांगने शुरू कर दिए। लड़की ने उसे घर से चोरी करके पैसे दिए। आखिरकार इन सब से तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गोरेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि हमने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भादंसं की धारा 108 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया चल रही है।
महिला ने डिलीवरी ब्वॉय पर गंदे संदेश भेजने, पीछा करने की शिकायत दी
दक्षिणी मुंबई के बायकुला इलाके में रहने वाली एक महिला ने एक ‘डिलीवरी ब्वॉय’ के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि उसने उसका पीछा किया, धमकी दी और गंदे संदेश भेजे भेजे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी कि आरोपी एक कंपनी में ‘डिलीवरी ब्वॉय’ का काम करता है, जो ऑनलाइन किराना सामान उपलब्ध करती है।
पिछले हफ्ते आरोपी ने शिकायत करने वाली महिला के घर पर सामान पहुंचाया था और बाद में ‘रिफंड’ देने के बहाने महिला का नंबर ले लिया, लेकिन कई बार चेतावनी देने के बाद भी वह उसे अलग-अलग नंबर से संदेश करता रहा।
पुलिस ने बताया कि ‘डिलीवरी ब्वॉय’ के लगातार परेशान करने से तंग आकर महिला ने बायकुला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।



