धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के समोना गांव में शनिवार देर शाम एक बस में सवार लोग उस समय बाल बाल बच गए जब बस बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद जल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस गांव के अंदर जा रही थी तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गई। इसके तुरंत बाद बस में आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों से घिर गई। इससे पहले बस में सवार लोग समय रहते बस से बाहर निकल गए। इससे हादसा टल गया।
पुलिस ने बताया कि इसी दौरान बस के पास में एक महिला और उसकी छह बकरियां झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।



