जदयू के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव बने प्रोटेम स्पीकर

पटना। जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार आठ बार विजेता रहे विधायक नरेंद्र नारायण यादव को आधिकारिक रूप से बिहार विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर सोमवार को नियुक्त किया गया है।

राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के साथ ही अब वे नए विधानसभा सत्र की प्रारंभिक प्रक्रिया के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

प्रोटेम स्पीकर के रूप में नरेंद्र नारायण यादव का पहला दायित्व बिहार विधानसभा के सभी 243 नव- निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाना होगा। इसके बाद वे विधानसभा की शुरुआती बैठकों की कार्यवाही का संचालन करेंगे और नए विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा कराएंगे।

नरेंद्र नारायण यादव बिहार की राजनीति में एक अनुभवी चेहरा माने जाते हैं। आलमनगर सीट से उनका लगातार आठ बार जीतना उनकी लोकप्रियता और कार्यकुशलता का प्रमाण माना जाता है। यही व्यापक अनुभव उन्हें इस महत्वपूर्ण संवैधानिक जिम्मेदारी के लिए प्रमुख विकल्प बनाता है।