वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत सोमवार को काशी पहुंचीं और बाबा विश्वनाथ तथा काल भैरव मंदिर में मत्था टेका। कंगना ने बताया कि यह उनकी धार्मिक यात्रा है और वे बाबा विश्वनाथ तथा मां पार्वती की नगरी में दर्शन-पूजन के लिए आई हैं।
काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं कंगना को देखते ही प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने लगे। इस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर और उठाकर सभी का अभिवादन किया। मंदिर दर्शन के बाद कंगना ने काशी की संकरी गलियों में खरीदारी भी की। उन्होंने कहा कि वे बनारसी व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगी और शाम को गंगा आरती में भी शामिल हुईं।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उत्साहित कंगना ने कहा कि कॉरिडोर बनने के बाद बाबा का भव्य और दिव्य स्वरूप देखने को मिल रहा है। पहले जैसा मंदिर था, उससे कहीं अधिक भव्य और दिव्य हो गया है। काशी की स्वच्छता देखती ही बनती है।
पूरा देश इस स्वर्णिम काल और अमृत काल को राम राज्य के रूप में देख रहा है। कल अयोध्या में प्रधानमंत्री जी राम मंदिर पर ध्वजारोहण करेंगे, यह पल हर भारतीय के लिए गौरवपूर्ण होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कंगना ने कहा कि प्रधानमंत्री आज न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता हैं। काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद उन पर सदा बना हुआ है। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा था कि काशी ने उन्हें गोद ले लिया है। उसी काशी मैया का आशीर्वाद लेने मैं भी आई हूं।
इससे पहले कंगना ने महान अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी है। धर्मेंद्र जी जैसा कलाकार दोबारा पैदा होना मुश्किल है।



