नई दिल्ली। देश की अग्रणी तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बुधवार को दो नए इलेक्ट्रिक उत्पाद भारतीय बाजार में पेश किए।
बजाज ऑटो लिमिटेड के इंट्रा सिटी कारोबार इकाई के अध्यक्ष समरदीप सुबंध ने यहां एक कार्यक्रम में बजाज रिकी ई-रिक्शा और बजाज रिकी ई-कार्ट पेश करते हुए कहा कि ये अपनी श्रेणी में बाजार में अब तक उपलब्ध दूसरे उत्पादों की तुलना में ज्यादा माइलेज देते हैं और संतुलन, मजबूती तथा परिचलान खर्च के मामले में सबसे बढ़िया हैं। रिकी ई-रिक्शा ‘पी4005’ की एक्स-शोरूम कीमत 1,90,890 रुपए और ई-कार्ट ‘सी4005’ की 2,00,879 रुपए रखी गई है।
उन्होंने बताया कि भारतीय जरूरतों के हिसाब से और ई-रिक्शा चलाकों की समस्याएं जानने के बाद दोनों उत्पाद बनाये गये हैं। रिकी ई-रिक्शा एक बार चार्ज करने पर 149 किलोमीटर चलाता है जो आम ई-रिक्शा की तुलना में 40-45 प्रतिशत अधिक है। इसमें 5.4 किलोवाट की लीथियम आयरन फॉस्फेट (एलएफपी) बैट्री है जो 4.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज होती है। इसमें मोनोकोक चेसीस, हाइड्रॉलिक ब्रेकिंग और इनडेपेंडेंट सस्पेंशन भी है। देश के चार शहरों पटना, गुवाहाटी, रायपुर और मुरादाबाद में पायलट आधार पर इसे ई-रिक्शा चालकों को दिया गया था और उनके फीडबैक के बाद इसे अब 25 शहरों में पेश किया जा रहा है।
सुबंध ने बताया कि अगले साल मार्च तक देश के लगभग सभी बाजारों में इसे पेश कर दिया जाएगा। ये शहर उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में होंगे। कंपनी इंजन और बैट्री पर तीन साल/60,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है।
कार्गो मॉडल की रेंज लोड के अनुसार अलग हो सकती है। अधिकतम रेंज 164 किलोमीटर है। इसमें माल ढुलाई के लिए ज्यादा जगह दी गयी है। यह 28 प्रतिशत की ढलान पर भी आसानी से चढ़ सकता है। आधिकारिक तौर पर इसे 310 किलोग्राम तक भार उठाने के लिए तैयार किया गया है, हालांकि परीक्षण के दौरान, 600 किलोग्राम तक के भार पर वाहन को परखा गया है।
सुबंध ने बताया कि तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले सात साल में दोगुनी हो गयी है। वर्तमान में लगभग 1.17 लाख तिपहिया वाहन हर महीने बिक रहे हैं। इनमें 45 हजार इलेक्ट्रिक वाहन हैं। लेकिन ई-रिक्शा चालकों और सवारियों के सामने कम रेंज, ज्यादा चार्जिंग समय, खराब संतुलन और बार-बार मरम्मत कराने की समस्याएं आ रही थीं। इन सभी का समाधान रिकी की लॉन्चिंग के साथ पेश किया गया है। ई-रिक्शा ब्लू और सफेद रंगों में उपलब्ध है जबकि ई-कार्ट ब्लू, सफेद और ग्रे रंगों में पेश किया गया है।



