38वीं अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता डीएवी कालेज में सम्पन्न

अजमेर। 38वीं अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को दयानंद महाविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

समारोह में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. वीके वर्मा, खेल अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह महर्षि, दयानंद विश्वविद्यालय अध्यक्ष नामित सदस्य डॉ. विष्णु परमार और ऑब्जर्वर सुनील चौधरी भी उपस्थित थे।

आयोजन सचिव योगेश कुमावत मुख्य निर्णायक के रूप में अंतरराष्ट्रीय रेफरी विशाल निर्वाण और राष्ट्रीय रेफरी डॉ. नीरज पचौरी ने भूमिका निभाई। मंच संचालन बीपी उपाध्याय ने किया। प्रतियोगिता ने कॉलेज स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धा को नई ऊंचाई दी और खिलाड़ियों के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया। निर्णायकों की निष्पक्ष भूमिका की भी सराहना की गई।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी

रोशनी (45–48 किग्रा) – सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर

कनुप्रिया (48–51 किग्रा) – दयानंद कॉलेज अजमेर

प्रियांशी (51–54 किग्रा) – एमएलबी भीलवाड़ा

कुमार दर्शन (47–50 किग्रा) – वीपीटीसी कॉलेज भीलवाड़ा

अभिवर्धन (75–80 किग्रा) – दयानंद कॉलेज अजमेर

भावेश चौहान (90+ किग्रा) – सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर

समूह परिणाम

पुरुष वर्ग : सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर – प्रथम स्थान

एमएलवी कॉलेज भीलवाड़ा – द्वितीय स्थान

दयानंद कॉलेज अजमेर – तृतीय स्थान

महिला वर्ग : दयानंद महाविद्यालय अजमेर – प्रथम स्थान

एमएलबी भीलवाड़ा – द्वितीय स्थान

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर – तृतीय स्थान