भक्त प्रह्लाद पार्क में भागवत कथा के दौरान वार्ड 66 के सफाई कर्मियों का सम्मान

अजमेर। शास्त्री नगर स्थित भक्त प्रह्लाद पार्क में श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन संत श्री हरि शरण महाराज ने प्रवचनों के दौरान गोवर्धन पूजा, महारास, और भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का विस्तृत एवं मनोहर वर्णन किया। भक्ति से भरे प्रसंगों ने श्रद्धालुओं को प्रेम, भक्ति और आनंदमय आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

गोवर्धन पूजा का दिव्य प्रसंग

महाराज ने बताया कि किस प्रकार श्रीकृष्ण ने गोकुलवासियों को इंद्र की पूजा के स्थान पर गोवर्धन पूजा करने का संदेश देकर उन्हें नई दिशा दी। इंद्र के प्रकोप से रक्षा हेतु भगवान ने गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठिका उंगली पर उठाकर सभी भक्तों की सुरक्षा की-यह प्रसंग श्रद्धालुओं के मन में भक्ति, समर्पण और ईश्वरीय संरक्षण का भाव जगा गया।

महारास : प्रेम और भक्ति का परम रस

कथा में आज महारास का अध्यात्ममय, गूढ़ और अत्यंत भावपूर्ण वर्णन हुआ।
महाराज श्री ने बताया कि महारास संसारिक नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के मिलन का दिव्य नृत्य है। श्रीकृष्ण का हर गोपी के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना इस बात का प्रतीक है कि ईश्वर प्रत्येक भक्त के हृदय में समान रूप से विद्यमान है। इस प्रसंग ने कथा स्थल को अनोखी शांति, आनंद और भक्ति के वातावरण से भर दिया।

बाल लीलाओं ने भक्तों का मन मोहा

भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी, गोप-बालों संग क्रीड़ा तथा नंद-यशोदा की वात्सल्यपूर्ण लीलाओं का वर्णन सुनकर श्रद्धालु आनंद, प्रेम और भाव-विभोरता से भर उठे। बाल रूप की लीलाओं ने श्रद्धालुओं के हृदय में कोमलता और भक्ति का रस प्रवाहित कर दिया। अजमेर दक्षिण की विधायक अनीता भदेल ने भी कथा श्रवण किया।

वार्ड 66 के सफाई कर्मियों का सम्मान

कथा के अंत में महाराज ने वार्ड 66 के सफाई कर्मचारियों को मंच पर बुलाकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि समाज की स्वच्छता, स्वास्थ्य और व्यवस्था बनाए रखने में इन कर्मयोगियों का योगदान अतुलनीय है। महाराज के आशीर्वाद और सम्मान से सभी सफाईकर्मी भाव-विभोर हो उठे।

प्रभातफेरी का रूट

बृहस्पतिवार को प्रवचन के बाद सुबह 7–7.15 बजे कथा स्थल से प्रभातफेरी प्रारंभ होगी। चुंगी, कन्हैयालाल चौहान वाली गली, कल्प वृक्ष मंदिर, इन्दोरिया का मकान, गौकुल डेयरी वाली गली, गोपाल हलवाई की दुकान होते हुए वापिस कथा स्थल पहुंचेगी।