बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां की हत्या कर दी, जिसके बाद घटना के 24 घंटे के भीतर बेटा पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
आठनेर पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम डूडर में मामूली विवाद में एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। परिवार में चल रहे तनाव ने मंगलवार शाम ऐसा खौफनाक रूप ले लिया कि दिलीप उइके (35) ने गुस्से में आकर घर में रखा सिलबट्टा अपनी मां मंगेबाई उइके पर पटक दिया। पत्थर के भारी वारों से मंगेबाई (60) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी बेटा घर से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब रिश्तेदार युवराज इवने घर पहुंचे तो मंगेबाई खून से लथपथ पड़ी मिलीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी मानसिक तनाव से जूझ रहा था और अक्सर घर में विवाद करता था। पुलिस ने रात भर की तलाश के बाद बुधवार देर शाम डूडर में घेराबंदी कर दिलीप को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है।
पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। गांव में घटना से भारी शोक और आक्रोश का माहौल है।



