महिंद्रा ने पेश किया नया इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘एक्सईवी 95’

बेंगलूरु। महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल ने गुरुवार को अपना नया सात सीटर एसयूवी ‘एक्सईवी 95’ पेश किया जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.95 लाख रुपए से शुरू होगी।

कंपनी के अधिकारियों ने यहां लॉन्चिंग के मौके पर बताया कि इसकी बुकिंग 14 जनवरी से और डिलिवरी 23 जनवरी से शुरू होगी। इसमें 70 किलोवाट आवर की बैटरी है जो 180 किलोवाट की शक्ति और 380 नॉटिकल माइल का टॉर्क प्रदान करती है। इसे कुल छह संस्करणों में पेश किया गया है। सबसे ऊंचे पैक थ्री अबव संस्करण में 79 किलोवाट आवर की बैटरी है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 29.45 लाख रुपए है। कंपनी ने इसे ‘बिग न्यू इलेक्ट्रिक’ निकनेम दिया है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव कारोबार के अध्यक्ष आर वेलूसामी ने कहा कि महिंद्रा ने हमेशा इस बात में विश्वास किया है कि कोई भी प्रौद्योगिकी तभी सार्थक है जब वह मानवीय संभावनाओं का विस्तार करने में सक्षम हो। महिंद्रा के इनग्लो इलेक्ट्रिक ऑरिजिन प्लेटफॉर्म पर बना एक्सईवी 95 इस पैमाने पर बिल्कुल खरा उतरता है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के कार्यकारी निदेशक नलिनीकांत गोल्लागुंटा ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि एक्सईवी 95 के साथ कंपनी सिर्फ ईवी सिग्मेंट में नया वाहन पेश कर रही है, बल्कि इसका विस्तार कर रही है। यह एसयूवी महिंद्रा के लिए एक महत्वपूर्ण नये इलेक्ट्रिक युग की शुरुआत है।

कंपनी ने बताया कि एक्सईवी 95 को इनग्लो प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें लिथियम आयरन फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी है जिस पर कंपनी लाइफटाइम वारंटी देती है। वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में यह एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 500 किलोमीटर का रेंज देती है। इसकी जमीन से न्यूनतम ऊंचाई 205 मिमी और बैट्री की न्यूनतम ऊंचाई 222 मिमी है।

सात सीटर एसयूवी में सात एयरबैग, लाइव कम्युनिकेशन फीचर, पांच रडार और एक विजन कैमरा, 31.24 सेमी का स्क्रीन और 5जी कनेक्टिविटी है।
इसकी अधिकतम गति 202 किमी है। यह सात सेकेंड में शून्य से 100 किमी की गति हासिल कर सकती है। कंपनी के अनुसार इसकी परिचालन लागत 1.2 रुपए प्रति किलोमीटर और रखरखाव की लागत 40 पैसे प्रति किलोमीटर है।

कंपनी महाराष्ट्र के चाकन में एक्सईवी 95 का विनिर्माण कर रही है। फिलहाल हर महीने 5,000 इकाई का उत्पादन हो रहा है जबकि सालाना 90,000 इकाई की क्षमता है। कंपनी की योजना अगले साल मार्च तक इसे बढ़ाकर 1,20.000 इकाई करने की है।

कंपनी ने अगले वित्त वर्ष तक छह साल में इलेक्ट्रिक वाहनों पर कुल 16,000 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है। इसमें 4,500 करोड़ रुपए एक्सईवी 9 सीरीज की लॉन्चिंग पर और दो हजार करोड़ रुपए एक्सईवी 9 सीरीज पर खर्च करने की योजना है।