हाईकोर्ट के आदेश के बाद सवाई माधोपुर में नगर परिषद ने सब्जीमंडी बंद कराई

सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर में पुराने शहर के नेहरू पार्क की जमीन पर संचालित सब्जी मंडी को खाली कराने के उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शुक्रवार सुबह नगर परिषद ने सब्जी मंडी को स्थाई रूप से बंद करवा दिया।

नगर परिषद सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल अस्थाई सब्जी मंडी के लिए जगह तलाश की जा रही है तब तक हजारों परिवारों के सामने सब्जी की परेशानी बनी रहेगी। मंडी बंद होने से शहर की करीब 60 हजार की आबादी सब्जी खरीदने के लिए जगह-जगह भटकती नजर आई लेकिन उन्हें सब्जी खरीदने के परेशानियों का सामना करना पड़ा।

राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से नेहरू पार्क की जमीन पर संचालित सब्जी मंडी को खाली कराने के आदेश की पालना में नगर परिषद के दल ने पुलिस दस्ते की मदद से यहां लगे ठेले हटवाकर पार्क की जमीन पर दरवाजा लगाकर बंद कर दिया।

इस मामले में सब्जी व्यवसायियों ने कहा कि यहां करीब 35 वर्षों से सब्जियों का ठेला एवं थड़ी लगाकर अपना परिवार का पालन कर रहे हैं। कुछ दबंग और प्रभावशाली लोगों ने अपनी कार पार्क करने के लिए इस सब्जी मंडी के एक द्वार को बंद करवा दिया।

लोगों ने कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से भी न्याय की गुहार लगाई थी जिस पर नगर परिषद की ओर से पुरानी तहसील में सब्जी मंडी संचालित करवाने का आश्वासन दिया गया है लेकिन यहां की जमीन जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है जिससे यहां हादसे की आशंका बनी रहेगी।