हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक हनी ट्रैप गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह पीड़ितों को फंसाकर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठता था। पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार महिलाएं लंबे समय से फरार थीं और बार-बार अपना ठिकाना बदल रही थीं। उन्होंने बताया कि घटना के समय दोनों महिलाएं संगरिया क्षेत्र में रह रही थीं।
हरिशंकर ने बताया कि तीन अगस्त को पीड़ित व्यक्ति ने संगरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके जबरन आपत्तिजनक वीडियो और फोटो बनाए गये। इसके बाद पीड़ित को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए पांच लाख रुपए की मांग की गई।



