बड़वानी में महिला के यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के आरोप में कांग्रेस नेता सहित दो अरेस्ट

बड़वानी। मध्यप्रदेश में बड़वानी जिले की अंजड़ पुलिस ने 40 वर्षीय महिला के शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामले में एक कांग्रेस नेता तथा उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।

अंजड़ थाना प्रभारी आरआर चौहान ने बताया कि पानसेमल निवासी कपास व्यवसायी और पानसेमल ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष गोयल तथा उसके सहयोगी भगवान सोलंकी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने गोयल को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। मामला सामने आते ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष नानेश चौधरी ने गोयल से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा ले लिया।

पीड़िता की शिकायत के अनुसार उसके पति ने दो वर्ष पूर्व गोयल से दो लाख रुपए उधार लिए थे। इसी बहाने गोयल ने महिला से लगातार संपर्क बढ़ाया और दबाव डालकर अंजड़ स्थित अपने घर बुलाया, जहां उसने कथित रूप से जबरन शारीरिक संबंध बनाए। सामाजिक कलंक और उधारी का भय होने से पीड़िता लंबे समय तक चुप रही, जिसका गोयल ने फायदा उठाया।

शिकायत में यह भी आरोप है कि गोयल महिला को इंदौर ले गया, जहां पुनः शोषण कर वीडियो बनाए और फोन में एक ऐप इंस्टॉल कर उसके फोन पर नियंत्रण कर लिया। उसके सहयोगियों सतवंत गुरचा, यूनुस खान और भगवान सोलंकी ने भी कथित रूप से शोषण किया। गोयल पीड़िता को इंदौर में अन्य पुरुषों से मिलने के लिए मजबूर करता था और उनके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर धन उगाही करता था। आरोप है कि सतवंत गुरचा और यूनुस खान नकली पुलिसकर्मी बनकर इन पुरुषों से रकम वसूलते थे।

पीड़िता के विरोध करने पर गोयल उसके घर पहुंचा, पति को अश्लील वीडियो दिखाए, मारपीट की और जान से मारने की धमकियां दी। जांच में यह भी सामने आया कि गोयल ने महिला के नाम पर धोखे से करंट खाता खुलवाकर बड़े वित्तीय लेनदेन भी किए। शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने मनीष गोयल और भगवान सोलंकी को गिरफ्तार किया। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।