डीग। राजस्थान में डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को करीब 35 बच्चों से भरी निजी स्कूल की एक बस केपी ड्रेन नहर में गिरने से बालबाल बची।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयपुर पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस का अचानक एक्सल (पट्टा) टूट गया। इससे वह अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर केपी ड्रेन नहर से मात्र तीन मीटर पहले पेड़ के किनारे बने गड्ढे में फंस कर रुक गई। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।
स्कूल प्रशासन ने बताया कि क्षेत्र के सुनहरा, बझेरा, नंदोला और धाना बगीची गांवों से 35 बच्चों को लेकर बस स्कूल आ रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने दूसरी बस मौके पर भेज हादसे से सहमे बच्चों को स्कूल पहुंचाया।



