भारत विकास परिषद् उत्तर पश्चिम क्षेत्र का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन 20 एवं 21 को

कोटा। राजस्थान में कोटा में भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र (राजस्थान) का क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन ‘अरुणोदय’ का आयोजन 20 एवं 21 दिसंबर को सुहाग सभागार, कोरल पार्क में किया जाएगा।

क्षेत्रीय महासचिव सीए संदीप बाल्दी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य से सात प्रांतों की 150 से अधिक शाखाओं के 1550 दायित्ववान एवं सक्रिय कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे। क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन प्रत्येक दो वर्ष में क्षेत्र स्तर पर आयोजित किया जाता है। इस सम्मेलन में भारत विकास परिषद का विराट स्वरूप के दर्शन होंगे साथ ही कार्यकतार्ओं में आपसी संपर्क, समन्वय, पहचान एवं संगम का यह महत्वपूर्ण अवसर है।

उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में वर्ष पर्यन्त परिषद के माध्यम से किए गए सेवा एवं संस्कार के कार्यों की समीक्षा होगी और भविष्य के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन कार्यकतार्ओं में अंतरशक्ति स्मरण कराने और संकल्प की पुनरावृत्ति का आधार है। कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गादत्त शर्मा, क्षेत्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा, राष्ट्रीय संरक्षक संस्कार डॉ. त्रिभुवन शर्मा सहित कई वरिष्ठ दायित्वधारियों का मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश का लाभ परिषद के कार्यकतार्ओं को मिलेगा।