अजमेर। जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने विधायक कोटे से पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के 90 दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरण के लिए 87.75 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जिला परिषद अजमेर से जारी करवाई। यह निर्णय दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण, सम्मानजनक जीवन और आत्मनिर्भरता की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से दर्शाता है।
मंत्री रावत ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनकी गतिशीलता, रोजगार तथा दैनिक आवश्यकताओं को सहज बनाने के लिए सरकार निरंतर ठोस कदम उठा रही है। स्कूटी उपलब्ध होने से दिव्यांगजन शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा एवं सामाजिक गतिविधियों में स्वतंत्र रूप से भागीदारी कर सकेंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार होगा।
उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से उन दिव्यांगजनों के लिए सहायक सिद्ध होगी जो दूर-दराज़ क्षेत्रों में रहते हैं तथा आवागमन की कठिनाइयों के कारण अवसरों से वंचित रह जाते हैं। स्कूटी वितरण से न केवल उनका समय और श्रम बचेगा, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। क्षेत्र के नागरिकों एवं दिव्यांगजनों ने इस जनहितकारी पहल के लिए मंत्री श्री रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय वास्तविक अर्थों में सबका साथ, सबका विकास की भावना को साकार करता है।



