एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट पर यात्री से मारपीट का आरोप, एयरलाइंस ने ड्यूटी से हटाया

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट द्वारा एक यात्री के साथ मारपीट का मामला समाने आया है, जिस पर एयरलाइन ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे ड्यूटी से हटा दिया है।

अंकित देवन नाम के पीड़ित यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो साझा करते हुए बताया है कि घटना दिल्ली हवाई अड्डे टर्मिनल-1 की है। वह शुक्रवार को अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे। सुरक्षा जांच के दौरान उनसे दूसरी लाइन में आने के लिए कहा गया जो सिर्फ कर्मचारियों के लिए आरक्षित था-संभवतः इसलिए क्योंकि उनके साथ चार महीने का एक बच्चा स्ट्रॉलर पर था।

आरोप है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस में पायलट कैप्टन वीरेंद्र ने लाइन के बीच में घुसने की कोशिश की। इसका विरोध करने पर दोनों के बीच बहस हुई और पायलट ने देवन पर हमला कर दिया। इस पोस्ट के साथ पीड़ित ने अपनी तस्वीर भी साझा की है जिसमें उनकी नाक से खून निकल रहा है।

उन्होंने इस दुःखद अनुभव को साझा करते हुए लिखा है कि इससे उनकी पूरी छुट्टी खराब हो गई और उनकी छह साल की बेटी इस घटना को देखकर अब भी सदमे में है। उल्लेखनीय है कि कैप्टन वीरेंद्र उस समय ड्यूटी पर नहीं थे और किसी दूसरी एयरलाइन से एक आम यात्री की तरह सफर पर जा रहे थे।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घटना पर खेद जताते हुए शनिवार को एक्स पर लिखा कि संबंधित कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है और मामले की गहन जांच के बाद उन पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। उसने जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग का आश्वासन दिया है।