सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र की एक महिला को विदेश से वाट्सऐप के माध्यम से तीन तलाक देने पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी पति को जेद्दाह से भारत लौटते ही मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार करके मानटाउन लाया गया है।
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपी इफरोज खान (26) निवासी दोबड़ा कला, थाना कुण्डेरा, जिला सवाई माधोपुर के खिलाफ स्थाई गिरफ्तारी वारंट एवं इंटरपोल से सतर्कता परिपत्र जारी था। उसने पत्नी को पिछले वर्ष वाट्स एप पर तीन तलाक के माध्यम से तलाक दे दिया था। इस पर उसकी पत्नी ने 15 जुलाई 2024 को मामला दर्ज करा दिया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आरोपी सऊदी अरब भाग गया। वह पिता की मृत्यु के कारण जेद्दाह से 19 दिसम्बर को मुंबई हवाई अड्डे पहुंचा। वहां आप्रवासन प्राधिकारी ने सतर्कता परिपत्र के आधार पर उसे पकड़ लिया।
आरोपी को थाना सहार, ग्रेटर मुंबई के सुपुर्द किया गया। सूचना मिलने पर मानटाउन थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस दल ने मुंबई पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायालय की अनुमति से सवाई माधोपुर लाया गया।



