खैरथल-तिजारा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी में आयकर विभाग में संविदा पर लगे डाटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष चन्द्र उर्फ सोनू को एक मामले में चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के सूत्रों के अनुसार एसीबी चौकी भिवाडी को परिवादी ने शिकायत की कि उसने अपने पुराने पैनकार्ड को बन्द कराने के लिए आयकर विभाग भिवाडी में प्रार्थना पत्र देने पर भिवाडी कार्यालय के कर्मचारी सुभाष चन्द उसका पुराना पैनकार्ड बंद करने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
इस पर एसीबी चौकी भिवाडी ने ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी सुभाष चन्द को परिवादी से चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है।



