हनुमानगढ़ में दो नाबालिग मौसेरी बहनों का यौन शोषण

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी शहर में रहने वाली दो नाबालिग मौसेरी बहनों के साथ यौन शोषण और एक बहन के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पुलिस ने इस मामले में टिब्बी के ही दो युवकों विकास और गोपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना की शिकार दोनों बहनें केरल के एक ईसाई मिशनरी संस्थान में पढ़ाई कर रही थीं और क्रिसमस की छुट्टियों में घर लौटते समय यह वारदात हुई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

टिब्बी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक हंसराज लूना ने बुधवार को बताया कि दोनों नाबालिग बहनें टिब्बी शहर की निवासी हैं और करीब छह महीने पहले केरल के एक ईसाई मिशनरी के अंग्रेजी माध्यम शिक्षा संस्थान में पढ़ाई के लिए गईं थीं। बाइस दिसम्बर को वे ट्रेन से केरल से टिब्बी लौट रही थीं। गुजरात के किसी रेलवे स्टेशन पर उनके ही मोहल्ले में रहने वाला युवक विकास आया और उनमें से एक बहन को जबरन अपने साथ लेकर फरार हो गया। अपहृत लड़की भी नाबालिग है और उसकी तलाश जारी है।

उसकी बहन मंगलवार को टिब्बी पहुंची और फिर देर शाम अपने परिवार के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायतकर्ता लड़की ने पुलिस को बताया कि इससे पहले 30 सितम्बर 2024 को विकास और गोपाल ने दोनों बहनों को बहाने से हनुमानगढ़ ले जाकर नशीली वस्तु मिलाकर कुछ खिलाया, जिससे वे बेहोश हो गईं। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उनके साथ दुष्कर्म किया।

घटना के बाद आरोपियों ने दोनों बहनों को ब्लैकमेल करके लगातार यौन शोषण का शिकार बनाया। परिजनों को इसकी भनक लगने पर उन्होंने दोनों बहनों को केरल के शिक्षा संस्थान में भेज दिया, जहां से अब छुट्टियों में लौटते समय यह अपहरण की घटना घटी।

लूना ने बताया कि विकास और गोपाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत यौन शोषण, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनके घरों तथा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।