जयपुर के चौमूं में पथराव करने से पुलिसकर्मी घायल

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के चौमूं क्षेत्र से गुरुवार देर रात एक धार्मिक स्थल के बाहर पत्थर हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने पर उन्हें तितर-बितर किया गया और क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं और क्षेत्र में शांति बनी हुई हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार एहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद की गई हैं। इस कारण क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सात बजे से शनिवार सुबह सात बजे तक चौमूं क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी।

पुलिस ने बताया कि चौमूं स्थित एक मस्जिद के बाहर अतिक्रमण को लेकर विवाद चल रहा था। अतिक्रमण जब हटाया जा रहा था, उस समय कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।