सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर में शुक्रवार को दो पटवारियों को निलंबित करने के साथ छह पटवारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत समिति की बैठक में जिला कलेक्टर कानाराम ने फसल बीमा से जुड़े मामलों की समीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने पर यह निर्णय लिया।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में डूंगरी के पटवारी मुरारी लाल सामरिया और खानपुर बडौदा के पटवारी राजाराम गुर्जर को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया।
कानाराम ने कार्य में लापरवाही और प्रक्रिया का पालन नहीं करने के आरोप में मुई पटवारी अनिता शर्मा, जस्टाना पटवारी हरि ओम मीणा, मेई कलां पटवारी विराट शर्मा, अहमदपुरा पटवारी श्रीमोहन रैगर, बाढ़कलां पटवारी अमित कुमार अग्रवाल और टोकसी पटवारी पवन कुमार मीणा को 16 सीसी के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिए।



