धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के निहालगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सूने मकान और ब्यूटी पार्लर से अज्ञात चोर करीब 10 लाख नकदी और करीब 40 लाख रुपए मूल्य के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण लेकर फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सैंपऊ रोड स्थित कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चलाकर परिवार का भरण-पोषण करने बाली श्वेता तिवारी क्रिसमस पर 23 दिसम्बर को अपने भाई के घर झांसी गयी हुई थीं। इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज ने भी दो चोर घर का ताला तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। नकदी के साथ चोरी हुए आभूषणों में सोने की नौ अंगूठियां, हीरे की दो अंगूठियां, सोने की चार चेन, एक मंगलसूत्र, सोने के पांच पेंडल, कानों के नौ झुमके, हीरे के दो झुमके, गले का एक हार, गले की मोती की एक माला, गिन्नी की अंगूठी और करीब 500 ग्राम चांदी के आभूषण शामिल हैं।



