अनकापल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में सोमवार तड़के टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189) में आग लगने से विजयवाड़ा निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग यात्री की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना रात करीब 12:45 बजे हुई जब ट्रेन एलमंचिली स्टेशन की ओर बढ़ रही थी। आग ने देखते ही देखते एसी कोच बी-1 और एम-2 को अपनी चपेट में ले लिया। जिला कलेक्टर विजया कृष्णन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बाकी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। रेलवे कर्मियों की तत्परता से यात्रियों को समय पर डिब्बों से नीचे उतारा गया और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
सुरक्षा के लिहाज से बी-1 और एम-2 के साथ-साथ एम-1 कोच को भी ट्रेन से अलग कर दिया गया है। प्रभावित यात्रियों को बसों द्वारा सामलकोट स्टेशन भेजा गया है, जहां ट्रेन में तीन नए खाली कोच जोड़े जाएंगे। डीआरएम विजयवाड़ा और रेलवे सुरक्षा आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। आग लगने के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।
रेलवे ने यात्रियों की सहायता और ट्रेन से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए एलमंचिली (7815909386), अनकापल्ली (7569305669), तुनी (7815909479), सामलकोट (7382629990), राजमुंदरी (088-32420541; 088-32420543), एलुरु (7569305268), और विजयवाड़ा (0866-2575167) में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।



