राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा नववर्ष पर रणथम्भौर पहुंचे

सवाई माधोपुर। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य नववर्ष पर मंगलवार को सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे।

इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई है। सूत्रों ने बताया कि उनके परिवार के साथ चार दिन तक रणथम्भौर में रुकने की संभावना है। होटल शेर बाग के मालिक जैसल सिंह के पुत्र के बुधवार को जन्मदिन कार्यक्रम में भी वाड्रा परिवार के शामिल होने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर रणथंभौर पहुंचते ही वाड्रा के परिवार के सदस्यों ने टाइगर सफारी के दौरान मिश्र दर्रा गेट के पास बाघिन टी-107 के दीदार किए। इसके साथ बाघिन रिद्धि के तीनों शावक टी 2504, टी 2505 और टी 2506 जोन नंबर चार में अठखेलियां करते हुए नजर आए।