राजस्थान में कड़ाके सर्दी जारी, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा

अजमेर/जयपुर। राजस्थान में तापमान में गिरावट आने और शीत लहर चलने से कड़ाके की सर्दी में ठिठुरन बढ़ गई और सुबह कहीं कहीं घना कोहरा भी छाया रहा , वहीं आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट होने एवं उत्तरी भागों में शीत लहर जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में राज्य में सीकर के फतेहपुर में सबसे कम 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। इसी तरह सीकर में 3.2, माउंटआबू 3.6, अलवर में 4.4, सिरोही मं 5, बीकानेर के लूणकरणसर में 5.6, झुंझुनूं में 5.9, करौली में 6.1, वनस्थली में 6.3, पिलानी में 7.2, बीकानेर एवं अजमेर में 7.3, दौसा में 7.5, श्रीगंगानगर में 7.6, जयपुर में 8.2, चूरु में 8.3, जालोर 8.4, जैसलमेर 8.5, कोटा 8.8, उदयपुर के डबोक में 8.9, बारां के अंता में 9, जोधपुर शहर 9.3,भीलजवाड़ा में 9.6, बाडमेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

राज्य में इस दौरान अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 23 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम अधिकतम तापमान बीकानेर में 15.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा अगले दो-तीन दिन में राज्य के कुछ भागों में सुबह के समय घना कोहरा रहने तथा आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री गिरावट आने एवं राज्य के उतरी भागों में शीत लहर की संभावना है।