लखनऊ। शादी का झांसा देकर लखनऊ में मेडिकल छात्रा के साथ बार-बार दुष्कर्म करने, बिना सहमति गर्भपात कराने और दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराने के गंभीर मामले में शुक्रवार को सिटी स्टेशन के पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पश्चिमी जोन की सर्विलांस सेल और थाना चौक की संयुक्त पुलिस टीम ने की है।
पुलिस के अनुसार किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की मेडिकल छात्रा ने 23 दिसंबर को थाना चौक में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके सीनियर डॉक्टर रमीज उद्दीन नायक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में बिना उसकी सहमति के गर्भपात कराया गया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो उस पर मानसिक और शारीरिक दबाव बनाया गया।
मामले में थाना चौक पर बीएनएस की धाराओं 64(2), 69, 89, 123, 115(2), 352, 351(1) तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने एक अन्य मेडिकल छात्रा के साथ भी इसी तरह की घटनाएं की थीं। विवेचना में आरोपी के परिजनों की भूमिका भी संदिग्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ भी धाराएं बढ़ाई गईं।
मुख्य आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत शुक्रवार को आरोपी को सिटी स्टेशन लखनऊ गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर रमीज उर्फ रमीज उद्दीन नायक ठाकुरगंज क्षेत्र का निवासी है जबकि उसका मूल निवास पीलीभीत में है। इससे पहले पुलिस धर्मांतरण मामले में संलिप्तता पाए जाने पर आरोपी के पिता और माता को 5 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा चुकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दर्ज अन्य मामलों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी में सर्विलांस सेल पश्चिमी लखनऊ और थाना चौक पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।



