भरतपुर में विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी : सुरेश रावत

0

भरतपुर। राजस्थान के जल संसाधन एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भरतपुर जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं आमजन की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रावत ने शहर में गंदे पेयजल की आपूर्ति की समस्या के स्थाई निराकरण के लिये चल रहे विकास कार्यों की एजेन्सियों से समन्वय करके क्षतिग्रस्त पाइपलाइन शीघ्र ठीक करवाने की हिदायत भी दी।

उन्हाेंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं आमजन को प्रदान की जा रही सुविधाओं की समीक्षा बैठक के साथ बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सामाजिक, नागरिक एवं व्यापारिक संगठनों, संस्थाओं, विभिन्न वर्गों से जुडे हितधारकों से सुझाव लिए।

रावत ने कहा कि भरतपुर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी साथ ही प्राप्त सुझावों को भी बजट प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। बैठक में जिला कलक्टर कमर चौधरी ने भी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि आमजन से जुडे कार्यों में देरी अथवा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।