हावड़ा पुलिस ने बिश्नोई गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया

0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की हावड़ा पुलिस को सोमवार को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब उसने हावड़ा स्टेशन परिसर से कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरापियों की पहचान पंजाब निवासी करण पाठक, तरनदीप सिंह और आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों पंजाब में एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या के मामले में आरोपी थे, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने उन्हें ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया। जांचकर्ताओं ने बताया कि हत्या के तुरंत बाद आरोपी पंजाब से भाग गए और पश्चिम बंगाल में छिप गए।

उन्होंने बताया कि तीनों पहले गंगटोक में छिपे और बाद में गिरफ्तारी से बचने के लिए कोलकाता चले गए। उन्हें पता चला कि तीनों ट्रेन से किसी अज्ञात जगह पर भागने की योजना बना रहे थे। खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए हावड़ा सिटी पुलिस ने हावड़ा स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी। जैसे ही तीनों संदिग्ध स्टेशन पहुंचे, उन्हें हावड़ा सिटी पुलिस के अधिकारियों ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी सिर्फ छिपने के लिए पश्चिम बंगाल आए थे या उनका कोई और मकसद था। अधिकारियों ने यह भी बताया कि उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले लंबित हैं। हावड़ा पुलिस ने आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस के साथ तालमेल शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम देशभर में कई बड़े अपराधों से जुड़ा रहा है। इस गैंग का नाम महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी और पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्याओं में भी सामने आया। यह हिंदी फिल्म अभिनेता सलमान खान को बार-बार जान से मारने की धमकियों से भी जुड़ा रहा है। इस गैंग ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी दी थी और उनके कैफे पर हमले में भी इसका नाम सामने आया है। गिरफ्तार आरोपियों की गतिविधियों और नेटवर्क की जांच जारी है।