बैतूल में शादी का झांसा देकर रेप, 8 माह की गर्भवती युवती को छोड़ा

0

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। रानीपुर पुलिस ने आठ माह की गर्भवती युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है। मामला घोड़ाडोंगरी चौकी क्षेत्र का बताया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता ने 12 जनवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि ग्राम मोरमढाना (थाना आमला) निवासी अरुण पिता किशन उइके ने युवती को शादी का भरोसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी नियमित रूप से उसके घर आता-जाता रहा और प्रत्येक बार विवाह का आश्वासन देता रहा।

युवती के गर्भवती होने के बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और पिछले दो माह से उससे संपर्क भी तोड़ लिया। पीड़िता वर्तमान में लगभग आठ माह की गर्भवती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।

घटना के बाद से आरोपी फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी रानीपुर अरविंद कुमरे के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा बैतूल पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महिला सम्मान और सुरक्षा से जुड़े मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और ऐसे अपराधों में आरोपियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।