चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 टन से अधिक अवैध खैर की गीली लकड़ी जब्त करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि थानाधिकारी भादसोड़ा महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नाकाबन्दी के दौरान एक आयशर ट्रक की तलाशी ली गई, तो ट्रक में खैर की लकड़ियों के छिले हुऐ छोटे-बडे़ गट्टे भरे हुए पाए गए।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक मुनफैद मेव एवं खलासी आसिफ मेव ने बताया कि उक्त खैर की लकड़ियों के गट्टे वे उदयपुर के पास जंगल से चोरी छुपे काट कर लाये हैं। ट्रक में भरी लकडियों का वजन 12 टन 360 किलोग्राम पाया गया। दोनों को वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।



