डीपीएस और वृंदावन पब्लिक स्कूल में होगी कथक नृत्य कार्यशाला

0

अजमेर। अजमेर कथक कला केन्द्र एवं विविधा-कला एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में कथक नृत्य की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डीपीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल तबीजी एवं वृंदावन पब्लिक स्कूल में 23 व 24 जनवरी को किया जाएगा।

संस्था निदेशक दृष्टि राय ने बताया कि 23 जनवरी को यह कार्यशाला डीपीएस में स्कूल समय पर ही होगी। इसी प्रकार 24 जनवरी को वृंदावन पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन होगा।

कार्यशाला में जयपुर घराने के अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक कलाकार अफसर खान मास्टर क्लास लेंगे। बतादें कि अफसर खान ने जानकी प्रसाद घराने और उस्ताद जफर खान तथा पंडित गुरु राजेन्द्र गंगानी (जयपुर घराने) से कथक की शिक्षा प्राप्त की है। खान राष्ट्रीय कथक नृत्य संस्थान नई दिल्ली के छात्र रहे चुके हैं। यह कार्यशाला प्रतिभागियों को कथक नृत्य की शिक्षा देने के लिए आयोजित की जा रही है।