अजमेर। राज्य सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की क्रियान्विति के तहत राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सतत विकास एवं ग्रीन ग्रोथ स्किल प्रतियोगिता 2025-26 का समापन रविवार को गरिमामय समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव गजेन्द्र सिंह राठौड़ रहे। अतिथियों द्वारा विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
बोर्ड सचिव राठौड़ ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में सतत विकास लक्ष्यों, पर्यावरण संरक्षण, नवाचार तथा कौशल आधारित सोच को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें व्यावहारिक ज्ञान से जोड़ना समय की आवश्यकता है। इससे विकसित भारत के संकल्प को साकार किया जा सकेगा।
प्रतियोगिताओं के परिणामों में निबंध प्रतियोगिता में बारां की भूमिका नागर ने प्रथम, ब्यावर की दिया शर्मा ने द्वितीय तथा सिरोही के दशरथ कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ की हिमांशी मकवाना प्रथम, दौसा की संजना महावर द्वितीय एवं चूरु की ललिता राठौड़ तृतीय स्थान पर रहीं। आशु भाषण प्रतियोगिता में झुंझुनूं की ईशा शर्मा प्रथम, फलौदी की कृष्णा व्यास द्वितीय तथा कोटा की सानवी कसेरा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं क्विज प्रतियोगिता में भीलवाड़ा के परमेश्वर प्रजापत ने प्रथम, बारां के अजय बैरवा ने द्वितीय तथा बांसवाड़ा के कल्प जैन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 51 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर 31 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर 21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि उनके खातों में स्थानांतरित की गई। इसके अतिरिक्त सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित प्रदर्शनी में राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सावित्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रदर्शनी सतत विकास लक्ष्य 3 गुड हेल्थ एवं वेल बीइंग से संबंधित थी। इसकी प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक अनुपमा दोसाया एवं सुषमा अग्रवाल थी। प्रतियोगिता के कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहायक निदेशक अरुण जोशी, सहायक लेखा अधिकारी अर्जुन लाल एवं अजय बंसल को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में राजकीय सावित्री बालिका विद्यालय की प्राचार्य कविता अजवानी ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, शिक्षकों एवं सहयोगी विभागों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को समझने की दिशा में एक सशक्त मंच सिद्ध हुई है।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी उषा कच्छावा, निदेशक शैक्षणिक दर्शना शर्मा, दिनेश कुमार ओझा, हरीश बेरी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



