मिनेसोटा में बढ़ते विरोध प्रदर्शन के बीच 1500 पैराट्रूपर हो सकते हैं तैनात, अलर्ट जारी

0

लॉस एंजिल्स। अमरीका की सेना के लगभग 1,500 पैराट्रूपर्स को मिनेसोटा राज्य में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आइस) के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच संभावित तैनाती के लिए अलर्ट पर रखा गया है। अमरीकी मीडिया ने रविवार को रक्षा अधिकारियों के हवाले से यह बात कही।

एबीसी न्यूज़ के अनुसार ये सैनिक अलास्का में संयुक्त बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में स्थित 11वीं हवाई डिवीजन के हैं। एबीसी न्यूज़ ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक दो बटालियन तैनात करने के बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है।

अधिकारी ने कहा कि हम ड्यूटी कर रहे सैन्य बलों को तैयार करने के लिये समझदारी भरे कदम उठा रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें तैनात किया जाएगा। हम विकल्पों की तैयारी कर रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया कि सैन्य इकाई के नेतृत्व को भेजे गए एक आंतरिक नोटिस के अनुसार लंबी छुट्टी वाले सप्ताहांत के बीच 11वीं हवाई डिवीजन के सैनिकों को शुक्रवार को बेस पर वापस बुलाया गया था, ताकि वे एक तथाकथित त्वरित प्रतिक्रिया बल के रूप में तैयार रहें।

ट्रंप ने गुरुवार को मिनेसोटा में विद्रोह अधिनियम लागू करने की धमकी दी थी। सन् 1807 का यह कानून राष्ट्रपति को कुछ खास गंभीर परिस्थितियों में देश के अंदर अमरीकी सेना को तैनात करने का अधिकार देता है। ट्रंप ने इस अधिनियम को लागू करने की अपनी इच्छा के कई बार संकेत दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि सात जनवरी को एक आइस अधिकारी ने 37 वर्षीय महिला रेनी गुड को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, जिससे देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। लगभग एक हफ्ते के भीतर दूसरी संबंधित गोलीबारी के बाद मिनेसोटा में प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मिनेसोटा राष्ट्रीय गार्ड को तैनात किया गया है क्योंकि राज्य के सबसे बड़े शहर मिनियापोलिस में तनाव बना हुआ है।