राजस्थान एसटीएफ की भोपाल में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी पर रेड, फर्जी मार्कशीट मामले में जांच

10

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी की गांधी नगर और कोलार शाखाओं में बुधवार को राजस्थान पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

इसी सिलसिले में यूनिवर्सिटी के संचालक सुनील कपूर के निवास पर भी एसटीएफ की टीमें पहुंची हैं। यह कार्रवाई फर्जी मार्कशीट और शैक्षणिक दस्तावेजों से जुड़े मामले में की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार एसटीएफ की तीन टीमें एक साथ अलग-अलग स्थानों पर जांच कर रही हैं। कार्रवाई की सूचना स्थानीय पुलिस को पूर्व में नहीं दी गई थी। जांच के दौरान यूनिवर्सिटी परिसर का मुख्य गेट बंद कर दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है।

बताया गया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान यूनिवर्सिटी स्टाफ को परिसर से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है, वहीं छात्रों के प्रवेश और बाहर निकलने पर भी अस्थायी रोक लगा दी गई है।

अधिकारी रिकॉर्ड, फाइलें और अन्य शैक्षणिक दस्तावेज खंगाल रहे हैं। फिलहाल एसटीएफ की ओर से कार्रवाई को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।