भरतपुर में चिकित्सक द्वारा लड़की से अश्लील बातें, आक्रोशित ग्रामीणों का प्रदर्शन

3

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में 19 वर्षीय लड़की से चिकित्सक द्वारा की गई कथित अश्लील बातों से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने गुरुवार को अस्पताल के द्वार पर ताला लगा दिया और प्रदर्शन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब तीन घण्टे तक हंगामा चला। इसी दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा कर अस्पताल का द्वार खुलवाया।

प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल में पदस्थ एक चिकित्सक ने लड़की से अश्लील बातें की और अपना मोबाइल फोन नंबर देकर उसे फोन करने को कहा। लड़की ने जाकर जब परिजनों को यह सब बताया तो वे आक्रोशित हो गए।

सूत्रों ने बताया कि मामला 19 जनवरी का है। लड़की की शिकायत पर परिजन और ग्रामीण जब अस्पताल गए तो पता चला चिकित्सक दो दिन की छुट्टी पर है। इस पर गुरुवार को वे दोबारा अस्पताल पहुंचे तो भी वह नहीं मिला।

इसके बाद उन्होंने अस्पताल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और प्रदर्शन किया। पीड़ित लड़की खासी जुकाम की शिकायत पर अपनी दादी के साथ अस्पताल गयी थी। चिकित्सक ने दादी को ओपीडी से पर्ची लाने भेज दिया था, तभी उसने यह हरकत की थी।