सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में बलरिया गांव में बुधवार को एक युवक की संदिग्ध मौत से आक्रोशित ग्रामीण थाने में सामने धरने पर बैठ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने के बाहर 19 घण्टों से धरने पर बैठे ग्रामीणों और प्रशासन के बीच गुरुवार दोपहर सहमति बनने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने लोकेश गुर्जर के हत्यारों की गिरफ्तारी और मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। लोकेश गुर्जर की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई थी। इस पर ग्रामीण बुधवार को थाने के सामने धरने पर बैठ गए।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लोकेश गुर्जर ने अपनी मौत से कुछ घण्टे पहले बुधवार सुबह चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने पहुंच कर खुद की जान काे खतरा बताते हुए नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके सुरक्षा की मांग की थी। इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।



