वाराणसी। वाराणसी में कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल रोड स्थित पॉश कॉलोनी कुंज विहार के एक मकान में शनिवार को कैंट थाना पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 (एसओजी-2) की टीम ने छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। मौके से चार महिलाओं और एक पुरुष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अपूर्वा पांडेय ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर पर सूचना मिली थी कि इस कॉलोनी के एक मकान में काफी दिनों से अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। यहां लड़कियां अक्सर संदिग्ध तरीके से आती-जाती रहती हैं।
सूचना की पुष्टि के बाद आज छापेमारी की गई, तो चार महिलाएं मौके पर मिलीं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि इन्हें देह व्यापार के लिए यहां बुलाया जाता था। मौके से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई हैं। इनके साथ एक पुरुष ग्राहक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही इस देह व्यापार को संचालित करने वाले मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।



