अजमेर में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, तिरंगा फहराया

1

अजमेर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में अनेक स्थानों पर झण्डारोहण किया गया। संभागीय आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, कलेक्ट्रेट, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं जिला परिषद में कलक्टर लोक बन्धु ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ द्वारा संभागीय आयुक्त निवास और कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान राष्ट्र गान के साथ राष्ट्र गीत वंदे मातरम् का भी सामूहिक गायन किया गया।

संभागीय आयुक्त निवास पर सुबह 8.30 बजे और कार्यालय पर 8.45 बजे ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और संविधान के महत्व तथा देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करने को कहा।

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

ध्वजारोहण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में राजकीय सेवा में उत्कृष्ट, समर्पित एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सहायक निदेशक सांख्यिकी गौरव बारूपाल, अतिरिक्त निजी सचिव योगेंद्र शर्मा, वरिष्ठ सहायक प्रियदर्शिनी तथा निजी सहायक दीपा को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त दीप्ति शर्मा, संयुक्त निदेशक पुष्पा सिंह मेहरा, तहसीलदार ओम सिंह लखावत सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में मनाया गणतंत्र दिवस

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय परिसर में भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गरिमामय एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत वातावरण में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक शक्ति सिंह राठौड़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।

इस अवसर पर बोर्ड परिवार को संबोधित करते हुए प्रशासक शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व होने के साथ भारत के गौरवशाली लोकतांत्रिक इतिहास, संविधान की गरिमा तथा स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को स्मरण करने का महत्वपूर्ण अवसर है।

उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें यह स्मरण कराता है कि हजारों वर्षों के संघर्ष, त्याग और तपस्या के बाद भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणराज्य राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है और हमारा संविधान देश की एकता, अखंडता और सामाजिक न्याय का सशक्त आधार है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत विश्व पटल पर एक विकसित, आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। इसमें प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की प्रगति में अपना योगदान दे। उन्होंने बोर्ड के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों से आह्वान किया कि वे ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में अपनी भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़, विशेषाधिकारी नीतू यादव सहित बोर्ड के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अजमेर मंडल पर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर 77वां गणतंत्र दिवस का आयोजन एडीएसए स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड में किया गया। समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने ध्वजारोहण किया। समारोह के दौरान परेड, गणतंत्र दिवस सन्देश का वाचन, संस्कृतिक कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। आजादी के प्रतीक तिरंगे रंग के गुब्बारे भी उड़ाएं गए।

इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रिंकल भूतड़ा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरपी चौधरी, अपर मंडल रेल प्रबंधक विकास बूरा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मिहिर देव सहित मण्डल के अधिकारी, कर्मचारी, महिला कल्याण संगठन तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

स्काउट डेन में भी मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा तथा उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रिंकल भूतड़ा ने ध्वजारोहण किया। रेलवे अस्पताल में मरीजो को फल आदि वितरित किए गए। मंडल के अन्य रेलवे स्टेशनों व कार्यालयों पर भी ध्वजारोहण व संस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा गणतंत्र दिवस मनाया गया।

केंद्रीय पशुपालन विभाग के फील्ड इंस्पेक्टर सम्मानित

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया द्वारा केंद्रीय पशुपालन विभाग के फ़ील्ड इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह को भारत सरकार की योजनाओं को पशुपालकों तक द्वार द्वार पहुंचाने तथा गोष्ठियों के माध्यम से अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा पशुपालकों तक पहुंचाने में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।

संयुक्त निदेशक डॉ. घीया ने वर्ष 2025-26 के दौरान उत्कृष्ट, ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्य निष्पादन के लिए फील्ड इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विभागीय दायित्वों का समर्पण भाव से निर्वहन तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन विभाग की प्राथमिकता है। समारोह में योजना के मुख्य अधिकारी उप पंजीकार बलबीर, उपनिदेशक डॉ. मुदित माथुर, डॉ. नवीन परिहार सहित कार्यालय के समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।