भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के फुलिया कला थाना क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान राधेश्याम बावरी (42) के रूप में हुई है। शव पर कई जगह गहरी चोटों के निशान थे। पुलिस ने बताया कि कल्याणपुरा गांव में राधेश्याम घर से खेत के लिये निकला था। रामपाल बावरी ने मृतक के भाई मुरली बावरी को फोन करके बताया कि उसके भाई का शव गांव के शमशान के पास पड़ा है।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें राधेश्याम लहुलुहान शव मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद शव फुलिया अस्पताल पहुंचाया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के भाई मुरली बावरी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कुछ लोगों पर मारपीट करके हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।



