बालोतरा। राजस्थान में बालोतरा जिले के सिवाना थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को भारत माला एक्सप्रेस-वे पर पिकअप की टक्कर से पैदल यात्रा कर रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस उपाधीक्षक देरावरसिंह ने सोमवार को बताया कि हादसे में मृतक एवं घायल जसोल स्थित राणी भटियाणी माता मंदिर के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर जा रहे थे उनके पीछे उनकी ही एक पिकअप गाडी चल रही थी।
उन्होंने बताया कि देर रात सिवाना थाना क्षेत्र के आसोतरा-मूठली गांव के पास अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी जिससे पिकअप ने आगे चल रहे पदयात्रियों को चपेट में ले लिया। इससे सिक्काराम (35), झालाराम मेघवाल (34) और महेश देवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए जिन्हें बालोतरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




