अजमेर। श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई की ओर से सर्वोदय कॉलोनी में स्थापित श्री शांतिनाथ जिनालय में आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज के समाधि दिवस पर णमोकार एवं भक्तामर पाठ कार्यक्रम बहुत ही भक्तिभाव से किया गया।
इकाई अध्यक्ष अनामिका सुरलाया व मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कि समिति सदस्याओं द्वारा 48 दीपकों से दीप प्रज्वलित कर भक्तामर स्रोत का पाठ किया।इससे पूर्व संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर सागर जी महाराज के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जलवित किया गया।
महा समिति मंत्री रिंकू कासलीवाल एवं प्रचार प्रसार मंत्री शशि जैन ने बताया का इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष नवीन पाटनी, मंत्री विनय गदिया, सुभाष गंगवाल, मंगल पाटनी, युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा, मंत्री सुषमा पाटनी, कोषाध्यक्ष रेनू पाटनी, इकाई अध्यक्ष अनामिका सुरलाया, वर्षा बड़जात्या, मधु जैन, बीना गदिया, अनीता गंगवाल, गुणमाला गंगवाल, प्रिया पाटनी व नीलिमा पाटनी सहित अन्य जैन धर्मावलंबियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी।



