जयपुर। राजस्थान में बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने बुधवार को सोलहवीं विधानसभा के पंचम एवं बजट सत्र के पहले दिन विधायक निधि मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करने का नारा लिखी साड़ी पहनकर पहुंची।
बनावत सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सदन में अपनी साड़ी पर लिखे इस नारे को भी बार-बार दिखाती रही। इससे पहले उन्होंने विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि विधायक निधि में भ्रष्टाचार के उन पर जो आरोप लगे हैं, उसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई से जांच न कराई जाए तो उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से इसकी जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूध का दूध और पानी का पानी तभी हो पाएगा, जब इस मामले की निष्पक्ष जांच करायी जाए।
बनावत ने कहा कि वह इस मामले को जनता के सामने रखना चाहती है और जनता भी समझ रही है कि किस तरह का खेल उनके जनप्रतिनिधियों के साथ हो रहा हैं, इसीलिए वह यह कपड़े पहन कर आई हैं कि मामला सबके सामने रखा जा सके। उन्होंने कहा कि जब सीबीआई से जांच होने पर इस मामले में सही खुलासा हो सकेगा नहीं तो यह ब्लैकमेलिंग का खेल चलता रहेगा।



